Friday, February 15, 2013

सर्दी/शरद/ठंढ/विंटर/जाड 

रातों में नींद सुकून की देती प्यारी कव्वाली शीत काल की 
मन को सदा रिझाने वाली बात निराली शीत काल की 

ग्रीष्म की मेहनत और वर्षा के सींचे बीज के दाने को 
परवान चढ़ा मंजिल दिलवाती सदा दिवाली शीत काल की 

कुछ काँप रहे थर थर तो कुछ रहे शीत को माप रहे 
खट्टा मीठा अहसास दिलाती हर पग मतवाली शीत काल की 

कहीं छलकती मदहोशी तो ठिठुर रहे हालात कहीं
महसूस करें गर दिल दिमाग से हम बदहाली शीत काल की 

मजबूत इरादे पुख्ता सोचों का र्संगम हो बस जीवन में
"राजीव" निखारे रूप सदा मौसम दिलवाली शीत काल की 

राजीव रंजन मिश्र 



No comments:

Post a Comment